-
पणा संक्रांति के सामूहिक आयोजन पर रोक
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 191 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से क्वारेंटाइन सेंटर से 45 तथा स्थानीय संक्रमण के 146 मामले शामिल हैं. बीएमसी क्षेत्र में 66 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33893 हो चुकी है, जिनमें से 32386 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 250 लोगों की मौत हो चुकी है और 1236 मामले आज भी सक्रिय हैं.यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने आज ट्विट कर दी है. इधर, राजधानी क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पणा संक्रांति समेत मंदिरों में विभिन्न प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर त्योहारों और कार्यों के संचालन को रोकने के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने पणा संक्रांति और रमजान के लिए नए निर्देश जारी किया है.बीएमसी कमिश्नर प्रेम चंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मंदिरों में ‘पणा’ के विभिन्न आयोजनों और पीने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सेवायत और पुरोहितों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल अनुष्ठान संत भक्तों को लेकर करें. सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के उत्सव की अनुमति नहीं है.रमजान के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया है. इस संबंध में दिशानिर्देश भी बहुत जल्द जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविद के निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को नमाज को लेकर ध्यान दिया जायेगा. इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध जारी किया जाएगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.चौधरी ने आगे बताया कि मस्जिदों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए स्थल की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत तक लोग शामिल हो पायेंगे.