-
क्वारेंटाइन सेंटर से महज 38 तथा स्थानीय संक्रमण के 152 मामले
-
संस्थागत क्वारेंटाइन और आइसोलेशन की सुविधा शुरू
-
बीएमसी ने तीन होटलों के नाम सार्वजनिक किये
-
प्रबंधन की जिम्मेदारी ओयो को दी गयी
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान 190 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें क्वारेंटाइन सेंटर महज 38 मामले पाये गये हैं, जबकि स्थानीय संक्रमण के 152 मामले शामिल हैं. स्थानीय संक्रमण के बढ़ते मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ दी गयी है. हालात को देखते भुवनेश्वर नगर निगम ने पे एंड यूज की तर्ज पर क्वारेंटाइन और आइसोलेशन केंद्रों को चालू कर दिया है. बीएमसी ने तीन होटलों के नाम और नंबर भी जारी किया है. इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी ओयो को दी गयी है. पहले दौर में भी इसी को जिम्मेदारी दी गयी थी. ये तीनों होटलों में से एक होटल सम अस्पताल के पास घटकिया में है, जबकि दूसरा कलिंग अस्पताल के पास गजपति नगर में और तीसरा किट अस्पताल के पास पटिया में स्थित है. इसके लिए बीएमसी ने दर भी तय कर दिया है. बिना एसी के यहां रूम का किराया 1099 रुपये होगा. इसमें जीएसटी भी शामिल होगा.यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. बीएमसी ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर आप किसी कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आये हैं या किसी दूसरे राज्य से आये हैं तो या आपमें कोरोना के लक्षण हैं, तो यहां पर क्वारेंटाइन या संगरोध में रह सकते हैं. जांच के दिन से 10 दिन तक संगऱोध तथा पाजिटिव मामले में निगेटिव होने तक यहां रहा जा सकता है.स्थानीय पाजिटिव मारीज के संपर्क में आने या दूसरे राज्य से आने की स्थिति में सात दिनों तक क्वारेंटाइन में रहा जा सकता है. यहां निर्धारित दिनों के हिसाब कुल भाड़ा का 50 फीसदी का भुगतान पहले करना होगा. बीएमसी के तय भाड़े में दो लीटर पानी, नास्ता तथा दोनों वक्त के भोजन का शुल्क भी शामिल है. इस दौरान आगंतुकों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा तथा उन्हें कमरे से बाहर नहीं निकलना होगा. साथ ही क्वारेंटाइन अवधि के दौरान अपने सेहत का ख्याल भी खुद रखना होगा.