भुवनेश्वर. ग्रामीण व शहरी इलाकों में जलापूर्ति कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्या लोगों को ना आए, इसे ध्यान में रखते हुए उनकी छुट्टी छुट्टियां रद्द की गईं हैं. अब जिम्मेदारी वाले अधिकारियों की बिना अनुमति से हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकते. पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक के बाद पंचायती राज पेयजल और शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने सोमवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को लेकर तीन टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति समस्या से जुड़ी शिकायतों के लिए 1916 नंबर पर शिकायत की जा सकती है. इसी तरह शहरी इलाकों में पेयजल संबंधित समस्या या शिकायत के लिए 1553 59 व 1 800 3 4 5 6 7 8 4 3 नंबर जारी किए गए हैं. समीक्षा बैठक के बाद मंत्री जेना ने कहा कि जल की कमी वाले इलाकों में 70 से अधिक जनसंख्या के लिए एक चापाकल स्थापना करने का निर्देश दिया गया है. चापाकल को 15 दिनों के अंदर मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया है. प्रति ग्राम, पंचायत, प्रखंड और जिला अधिकारी कार्यालय समेत समस्त ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यालय में मरम्मत रखरखाव तथा निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है. इसके साथ साथ प्रत्येक शनिवार को प्रखंड स्तर पर और मंगलवार को जिला स्तर पर समीक्षा कर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए कहा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
