Home / Odisha / फरार गैंगस्टर हैदर को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित

फरार गैंगस्टर हैदर को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित

  • सुरक्षा के लिए तैनात एक हवलदार और पांच कांस्टेबल सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

भुवनेश्वर/कटक. ओडिशा पुलिस ने फरार खूंखार गैंगस्टर एसके हैदर को पकड़ने के लिए छह विशेष टीम का गठन किया है. हैदर शनिवार रात एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से भाग निकला है. यह संबलपुर सर्कल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. इसको पकड़ने के लिए कटक, केंद्रापड़ा और जाजपुर पुलिस के साथ-साथ पुलिस कमिश्नरेट की विशेष इकाइयों ने हैदर को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. आज महानिदेशक पुलिस अभय ने तलाशी अभियान की समीक्षा के लिए भुवनेश्वर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी, अपराध शाखा के एडीजी यशवंत जेठवा, डीआईजी सेंट्रल रेंज जेएन पंकज और कटक और भुवनेश्वर के डीसीपी उपस्थित थे.
इधर, जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पर रखा गया है और रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे तथा बस टर्मिनलों के प्रवेश तथा निकास बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाई गई है. सीसीटीवी के फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में हैदर के स्थानीय संपर्कों और संदिग्धों से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की जा रही है. राज्य के सबसे कुख्यात बदमाशों में से हैदर एक है. 2011 में भुवनेश्वर के झारपड़ा की विशेष जेल में हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी उम्रकैद की सजा काट रहा था. झारपाड़ा जेल में एक गैंगवार के बाद अधिकारियों ने उसे 2017 में संबलपुर में स्थानांतरित कर दिया था.
10 अप्रैल को हैदर को चिकित्सा के लिए विमसार, बुर्ला से एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल कटक में स्थानांतरित कर दिया गया था. वह शनिवार रात को रोगी वार्ड से भाग गया. इससे पहले पुलिस एस्कॉर्ट को दवा देने की बात सामने आयी है. हैदर के भागने के बाद शनिवार रात से ट्विन सिटी पुलिस हाई अलर्ट पर है.

छह पुलिसकर्मी निलंबित
ओडिशा पुलिस ने रविवार को फरार हुए गैंगस्टर हैदर की सुरक्षा के लिए तैनात एक हवलदार और पांच कांस्टेबल सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. संबलपुर एसपी गंगाधर ने निलंबित हवलदार की पहचान रमेश चंद्र देहुरी के रूप में की गई है, जबकि कांस्टेबल बुलबुल साहू, दीपक साहू, मोहम्मद मौसिम, उमाकांत बेहरा और सुधांशु मांझी के रूप में बतायी है.
सीमावर्ती राज्यों के साथ पुलिस ने संपर्क साधा
ओडिशा पुलिस के अधिकारी झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और खुफिया सूचनाओं के आधार पर गैंगस्टर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
डीजीपी ने की समीक्षा
ओडिशा के डीजीपी अभय ने गैंगस्टर को पकड़ने के लिए चल रहे अभियानों की समीक्षा की हैं. डीजीपी के निर्देश के अनुसार, गैंगस्टर को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है. हवाई अड्डों, रेलवे मार्गों, स्टेशनों, सड़क मार्गों और बस स्टैंडों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है. सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं और उम्मीद जतायी गयी है कि जल्द ही गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *