ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के जरडा थानांतर्गत पात्रपुर ब्लॉक के पंचम्बा गांव के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ये सभी ग्रामीण पास के राशन स्टोर से पीडीएस चावल का कोटा लेकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गये. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया जाता है कि चालक के नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …