भुवनेश्वर. राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने केंदुझर, मयूरभंज, देवगढ़, मालकानगिरि, कोरापुट, गजपति, रायगड़ा, रायगढ़, नवरंगपुर, नुआपड़ा, बरगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जतायी है. यहां हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.गरज के साथ बिजली और सतह पर आंधी की हवा चलेगी. इसकी गति 30-40 किमी प्रति घंटा तक पहुंचती है. केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, नयागढ़, मालकानगिरि, कोरापुट, गजपति, नुआपड़ा, रायगढ़, नवरंगपुर, बरगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर और जाजपुर के एक या दो स्थानों पर ऐसे हालात होने की संभावना है.राजधानी शहर में गरज या बिजली की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, भुवनेश्वर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेंटीग्रेड और 25 डिग्री सेंटिग्रेड होगा. आज मालकानगिरि में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान फुलबाणी में 19.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …