टिटिलागढ़। ततलागढ़ के नाम से मशहूर टिटिलागढ़ शहर में इनदिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गया है। भीषण गर्मी से इलाके के लोग काफी परेशान है। ऐसे में शहर में आनेजानेवाले लोगों की प्यास बुझाने हेतु भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्याउ की स्थापना की गई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरसिंह सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्याउ का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के पवित्र साहू, शंभू पाढ़ी, विजय छूरा, बिपिन ठाकुर, धूबले पौढ़, तुषार पटनायक, विश्वजीत मल्लिक एवं प्रहलाद माझी प्रमुख तौरपर उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
