संबलपुर। रेलवे ऑफिसर क्लब में मां समलेश्वरी फाइड ओपन शतरंज प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया गया। पूर्व तट रेलवे क्रीड़ा संगठन संबलपुर एवं संबलपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त प्रयास पर आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में डीआरएम प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्षा श्रीमती ईशा मल्लिक एवं ऑल ओडिशा शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन महांति उदघाटन समारोह के अन्यतम अतिथि थे। प्रतियोगिता में कुल 65 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आगामी 13 अपै्रल को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन में खेल अधिकारी डा. मिलिंद हिरवे, सहायक खेल अधिकारी सरोज कांत दास, खेल सचिव आलोक रंजन पंडा समेत अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …