-
सुंदरगढ़ में सर्वाधिक 317 और खुर्दा जिला में 158 मामले पाए गए
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के नए 1389 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों में सुंदरगढ़ में सर्वाधिक 317 और खुर्दा जिला में 158 मामले पाए गए हैं. कुल मामलों में संगरोध केंद्र से 808 तथा स्थानीय संक्रमण के 571 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 27, बालेश्वर में 33, बरगढ़ में 68, भद्रक में 36, बलांगीर में 54, बौध में 1, कटक में 56, देवगढ़ में 4, ढेंकानाल में 4, गजपति में 3,
गंजाम में 31, जगतसिंहपुर में 6, जाजपुर में 19, झारसुगुड़ा में 42, कलाहांडी में 30, कंधमाल में 10, केंद्रापड़ा में 6, केंदुझर में 30, खुर्दा में 158, कोरापुट में 9, मालकानगिरि में 4, मयूरभंज में 49, नवरंगपुर में 71, नयागढ़ में 18, नुआपड़ा में 90, पुरी में 43, रायगड़ा में 25, संबलपुर में 86, सोनपुर में 14, सुंदरगढ़ में 317 और स्टेट पूल में 35 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.