गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर एडीएम संबित नायक को पकड़ने के लिए गयी सतर्कता विभाग की टीम खाली हाथ लौट गयी. सूत्रों ने बताया कि सतर्कता विभाग को सूचना मिली थी कि एडीएम आठ लाख रुपये नकद लेकर जा रहे हैं. जानकारी प्राप्त करने के बाद-बाद सर्तकता विभाग की टीम ने उनकी कार को रास्ते में रोककर जांच की. हालांकि वाहन में कुछ नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, बालेश्वर एडीएम अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए भुवनेश्वर जा रहे थे. बालेश्वर सतर्कता अधिकारियों ने शेरगढ़ टोलगेट के पास उनकी कार को इस सूचना पर रोक दिया कि वह ईंट भट्ठा मालिकों से 8 लाख रुपये लेकर भुवनेश्वर जा रहे हैं. उनकी कार की तलाशी ली गई, लेकिन कार में कुछ नहीं मिला. अंत में सतर्कता दल खाली हाथ लौट गया. एडीएम संबित नायक ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें सतर्कता दल द्वारा रोका गया था और कार की तलाशी ली गयी. मैंने उनका पूरा साथ दिया. इस दौरान कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गलत सूचना दी होगी. इधर, बालेश्वर सतर्कता एसपी संतोष मिश्र से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि एडीएम की कार की तलाशी ली गयी. हालांकि उनकी कार में कोई पैसा नहीं मिला.