भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में और कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद आज से चार दिनों के लिए शाखा को सील कर दिया गया है. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम के सूत्रों ने दी. बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, यूनिट 1 के ग्राउंड फ्लोर एंड फर्स्ट फ्लोर को 96 घंटे की अवधि के लिए सील किया गया है. इस दौरान बीएमसी के अधिकृत कर्मियों को छोड़कर, शाखा के परिसर में या बाहर से स्टाफ और ग्राहकों सहित लोगों के प्रवेश और निकास को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिन कर्मचारियों को पाजिटिव पाया गया है, उन्हें अपने निवास पर संगरोध में रहने के लिए निर्देश दिया गया है. बैंक अधिकारियों से कहा गया है कि यदि संक्रमित कर्मचारियों में से किसी को चिकित्सा को लेकर आवश्यकता होगी तो बीएमसी को सूचित करें. इतना ही नहीं अन्य किसी कर्मचारी में लक्षण देखने को मिल रहा है, तो भी सूचित करने के लिए कहा गया है. आपात स्थिति में बैंक अधिकारी तत्काल सहायता के लिए कंट्रोल रूम में 1929 या 7847873040 पर संपर्क कर सकते हैं. इसी शाखा को पहले रविवार से मंगलवार तक सील किया गया था. इसके बाद कई कर्मचारियों को फिर पाजिटिव पाया गया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …