-
राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रतिनिधि ओडिशा के दौरे पर
भुवनेश्वर. ओडिशा एक दिव्य भूमि है. यहां सुख और शांति सदा विराजित है ओडिशा के लोग अध्यात्म में डूबे हुए हैं. समग्र विश्व में ऐसा कुछ भी नहीं है जो ओडिशा में नहीं है. ओडिशा के भाव व भूगोल का कोई विकल्प नहीं है. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने ये बातें कहीं. ओडिशा के दौरे पर आए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रतिनिधि दल को राजभवन में संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि ओडिशा को प्रकृति ने विशेष रूप से आशीर्वाद दिया है. यहां पर प्रकृति के समस्त संपदा उपलब्ध है. वर्तमान में ओडिशा शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन आदि समस्त क्षेत्रों में नया मानक तैयार कर रहा है. ओडिशा की कला व संस्कृति अद्वितीय है. यहां शांति और समृद्धि का चीर प्रवाह जारी है. ओडिशा के विकास में राज्य सरकार की दूर दृष्टि संपन्न विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए राज्यपाल ने ओडिशा को एक विकासशील रुप में वर्णना की.गों की इस प्रतिनिधि दल में अमेरिका, केनिया, कजाकिस्तान, जापान, इजिप्ट आदि देश के प्रतिनिधि शामिल थे. राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने भारतीय दर्शन और विचार के संपर्क में व्याख्यान देने के साथ-साथ प्रतिनिधि दल के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया.