-
होटलों, कल्याण मंडपों और गेस्ट हाउसों को गैर आवश्यक आयोजन की अनुमति नहीं देने का निर्देश
-
नियमों की अनदेखी पर होगी कड़ी कार्रवाई, लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना के कहर को देखते हुए भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गैरआवश्यक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी है. बीएमसी ने साफ शब्दों में कहा कि नियमों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
बीएमसी ने यह निर्देश कल देर रात ट्विट कर जारी किया है. बीएमसी ने अपने ट्विट में कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि गैर जरूरी आयोजनों को लेकर पहले से जारी स्पष्ट निर्देशों के बावजूद होटल, कल्याण मंडप, सभागार तथा गेस्ट हाउसों में गैरआवश्यक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है. वास्तव में ऐसे आयोजन बीएमसी या अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना किये जा रहे हैं.
बीएमसी ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए ऐसे आयोजन को किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं किया जायेगा तथा यह कोरोना वायरस के विस्तार का एक प्रमुख कारण हो सकता है.
बीएमसी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हुए स्पष्ट कहा है कि कोरोना नियमों के अनुपालन में लापरवाही या अवहेलना पाये जाने पर भारतीय दंड संहिता तथा महामारी बीमारी अधिनयम, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा ओडिशा कोविद रेगुलेशन 20202 के तहत आयोजक तथा आयोजन स्थल के मालिक के खिलाफ की जायेगी.
सामाजिक संस्थाएं जमकर उड़ा रही हैं कोरोना नियमों की धज्जियां