Home / Odisha / जाजपुर के चंडीखोल में होगा देश का वृहत स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्वर

जाजपुर के चंडीखोल में होगा देश का वृहत स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्वर

  • ओडिशा में पेट्रोलियम व गैस अवसंरचना के विकास के लिए होगा 2 लाख 13 हजार 209 करोड़ की पूंजी निवेश

  •  पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव, इंडियन आयल के अध्यक्ष और मुख्य सचिव के बीच बैठक

भुवनेश्वर. केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव तरुण कपूर ने राज्य में पेट्रोलियम विपणन कंपनियों व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां जैसे आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, गेल,ओएनजीसी, आरएमबीएल की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. इसी क्रम में कपूर ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र से मिल कर पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं व विषयों पर चर्चा की. राज्य में मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर उन्होंने मुख्य़ सचिव से सहायता मांगी.बैठक के बाद कपूर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ओडिशा में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 69 परियोजना में कुल 2 लाख 13 हजार 209 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से गत 2014 से यानी छह साल में कुल 43 हजार 322 करोड़ रुपये के मूल्य की 25 परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है. इसी तरह वर्तमान में 77 हजार 331 करोड़ रुपये मूल्य के 34 परियोजनाओं का काम जारी है. इसी तरह 10 प्रस्तावित परियोजनाओं के 92 हजार 556 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश किये जाने का आकलन किया गया है.राज्य के जाजपुर जिले के चंडीखोल में होने वाले इंडियन आयल के स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम देश का सबसे बड़ा पेट्रोलियम रिजर्वयर होगा. यहां पर कच्चा तेल रखा जा सकेगा. इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा समस्त व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार से इस कार्य में सहयोग मांगा गया है.उन्होंने बताया कि 4.2 करोड़ जनसंख्या की ऊर्जा आवश्यकता को ध्यान में रखकर वर्तमान में ओडिशा में 2068 रिटेल आउटलेट, 952 एलपीजी वितरक व 161 मिट्टी के तेल की डिलरशीप हैं.उन्होंने बताया कि 21 मई को पारादीप में नया एलपीजी आमदानी सुविधा शुरु होने वाली है. इसी तरह रायगड़ा, खुर्दा में दो एलपीजी प्लांट बनाये जा रहे हैं.इस बैठक में इंडियन आयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य, इंडियन आय़ल के मानव संसाधन निदेशक रंजन महापात्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *