कटक-भुवनेश्वर राजमार्ग सं.5, सीमफोनी माल के ओक्सफोर्ड बुक स्टोर में ऋतु महिपाल की प्रथम कविता-संग्रह पुस्तक इबादत-ए-इश्क का विमोचन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त आईएएस प्रदीप बिस्वाल सह ओडिशा रीयल-एस्टेट, रेरा के माननीय सदस्य, मुख्य वक्ता डा आद्याशा दास, उद्योगपति लक्ष्मण महिपाल, कौशिल्या देवी महिपाल, युवा उद्योगपति राजेश महिपाल तथा ऋतु महिपाल आदि के द्वारा इसका लोकार्पण किया गया. अवसर पर अनेक साहित्य प्रेमीगण उपस्थित थे. मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त आईएएस प्रदीप बिस्वाल ने ऋतु महिपाल के प्रथम प्रयास की सराहना करते हुए उनकी शेरो-शायरी की दुनिया में अपनी एक विशेष पहचान बनाने पर उनको बधाई दी. मुख्य वक्ता डा आद्याशा दास ने बताया कि एक गृहिणी होकर भी ऋतु महिपाल ने अपनी पहचान एक युवा कवयित्री के रुप में स्पष्ट कर दिया है. ऋतु महिपाल ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इबादत-ए-इश्क के प्रकाशन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए अपनी कुछ क्षणिकाओं को भी प्रस्तुत किया. आयोजन प्रेरणादायक रहा.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …