भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित कोटिया व अन्य सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना में दी जाने वाली सहायता राशि पड़ोसी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि से काफी कम है. इस कारण वे पड़ोसी राज्यों के साथ शामिल होने की इच्छा व्य़क्त कर रहे हैं. इसलिए पड़ोसी राज्यों में सामाजिक सुरक्षा योजना में कितनी सहायता दी जा रही है उसका अध्ययन करने के लिए विधानसभा कमेटी का गठन किया जाए. कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया. इस कारण विधानसभा शनिवार को मुलतबी हुई.
प्रश्नकाल में इस संबंधी सवाल पर चर्चा के दौरान प्रश्नकर्ता संतोष सिंह सालुजा ने विभागीय मंत्री अशोक पंडा से इस संबंधी मांग की. इस पर किसी प्रकार का निश्चित उत्तर न मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों से अपनी-अपनी सीट में जाकर बोलने के लिए कहा. कांग्रेस विधायक नहीं माने तथा वे हंगामा करते रहे. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नाराय़ण पात्र ने सदन को 11.23 से दोपहर 11.30 तक स्थगित कर दिया.
इसके बाद 11.30 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो समान स्थिति दिखी. कांग्रेस विधायक समान मांग को लेकर सदन के बीच में आकर हंगामा करने लगे. गतिरोध बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष पात्र ने समाधान निकालने के लिए सदन को स्थगित कर सर्वदलीय बैठक बुलाय़ी.