-
विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों को किया निलंबित
भुवनेश्वर. आज ओडिशा विधानसभा की गरिमा उस तार-तार हो गई, जब भाजपा विधायकों, उपनेता प्रतिपक्ष बिष्णु सेठी, विधायक जयनारायण मिश्र और विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने सदन अध्यक्ष के पोडियम पर जूते, कागज, पेन व इयरफोन फेंके. इस मामले में भाजपा के इन तीनों विधायकों को निलंबित किया गया है. बताया जाता है कि वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने सदन में 2019-20 के लिए कैग रिपोर्ट पेश की थी. इसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस खनिज घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव लेकर आई, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया. कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने अनुमति नहीं दी तो कांग्रेस विधायक सदन के बीच में हंगामा करने लगे. इसी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष के बिल पेश कराने तथा उसे पारित कराने के निर्णय का विरोध करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर जूते के साथ-साथ इयरफोन व कागज फेंके गये. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शाम के चार बजे तक स्थगित कर दिया. शाम को विधायकों को निलंबित करने का फैसला आया. विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया है कि ओडिशा लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक सदन में बिना बहस के पारित कर दिया गया.