-
संबलपुर के सरकारी होमियापैथी मेडिकल कालेज में हुई घटना
-
दिल्ली के एंटी र्रैंगग सेल में शिकायत के बाद पुलस ने छानबीन आरंभ किया
संबलपुर। संबलपुर शहर के माझीपाली स्थित सरकारी होमियोपैथी मेडिकल कालेज के चार छात्राओं से अमानवीय अत्याचार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मेडिक के कुछ उदंड छात्रों ने लेडिस हॉस्टेल में जबरन प्रवेश किया और चार छात्राओं को नग्न कर उन्हें यौन निर्यातना दिया। पीडि़त छात्राओं द्वारा दिल्ली के एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद होमियापैथी मेडिकल प्रबंधन एवं संबलपुर पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन आरंभ किया है। मेडिकल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच हेतु मेडिकल प्रबंधन की ओर से एक कमेटी बनाया गया है। दो दिन बाद कमेटी अपना रिपोर्ट देगी, जिसे एंटी र्रैंगग सेल के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल के महिला छात्रावास में रह रही द्वितीय वर्ष की कुछ छात्राओंं को नियमित तौरपर प्रताडि़त किया जा रहा था। पिछले 31 मार्च की रात छात्रावास के प्रार्थना हॉल में द्वितीय वर्ष छात्राएं बैठी हुई थी। इस दौरान तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्रा प्रार्थना कक्ष में घूसे और जूनियर छात्राओं के साथ गाली-गलौज आरंभ किया। साथ ही उन्होंने जूनियर छात्राओं को नग्न करने का प्रयास कर उन्हें प्रताडि़त किया। अपमानित महसूस कर रही जूनियर छात्राओं ने गत एक अपै्रल को नई दिल्ली स्थित एंटी र्रैंगंग सेल को फोन का मामले की जानकारी दिया। एंटी र्रैंगग सेल ने तत्काल मामले पर संज्ञान लिया और मेडिकल प्रबंधन एवं संबलपुर पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया। जिसके बाद से ही इस मामले पर तत्परता देखी जा रही है। संबलपुर एसपी बातूला गंगाधर ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा चौबीस घंटे के भीतर मामले की जांच समाप्त करने का आदेश दिया है। शहर के सचेतन नागरिकोंं ने इस घटना की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग किया है।