Home / Odisha / भारत में पाकिस्तानी हितों की रक्षा के लिए साजिश रचने वाले शक्तियों का नकाब उतारेगा जनजागरण अभियान – धर्मेन्द्र प्रधान

भारत में पाकिस्तानी हितों की रक्षा के लिए साजिश रचने वाले शक्तियों का नकाब उतारेगा जनजागरण अभियान – धर्मेन्द्र प्रधान

  • सीएए समर्थन में कटक में पदयात्रा में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। जो लोग देश में शांति नहीं चाहते हैं, अराजकता उत्पन्न करना चाहते हैं, पाकिस्तान या आईएसआई की भाषा भारत में कहना चाहते हैं तथा पाकिस्तान के उद्देश्यों को भारत की मिट्टी पर साधित करना चाहते हैं, ऐसी शक्तियों पर से नकाब उतारने के लिए सीएए को लेकर जनजागरण अभियान शुरु किया गया है। भाजपा की ओर से कटक में सीएए के समर्थन में एक विशाल पदायात्रा में शामिल होकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही। भाजपा की  इस पदयात्रा कटक शहर के कालेज चौक से शुरु होकर राणीहाट, बज्रकबाटी रोड, दोलमुंडाई, बादामबाड़ी होते हुए अंत में खान नगर पहुंची। इसमें भाजपा के प्रदेश स्तर व कटक के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री प्रधान ने कहा कि भाजपा द्वारा शुरु किये गये इस जनजागरण अभियान को अभूतपूर्व सफलता हासिल हो रही है।

कुछ अराजक तत्व सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं। इस कारण लोगों में स्पष्टता लाने के लिए यह अभियान शुरु किया गया है। तीन पड़ोसी देशों से धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए यह कानून लाया गया है। इससे उन लोगों को न्याय मिल सका है। उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में अधिकांश दलित वर्ग के हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बाबा साहब अंबेडकर को मानने का दावा करने वाली पार्टियां भी इसका विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत विभाजन के बाद महात्मा गाधी, पंडित नेहरु तथा डा राजेन्द्र प्रसाद ने जो कहा था उसके हिसाब से ही नरेन्द्र मोदी सरकार ने काम किया है।  उनके साथ किये गये अन्याय का प्रतिकार किया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *