Home / Odisha / अस्वस्थ एलीजा ने ली अंतिम सांस, डीयर पार्क का रोमांच खत्म

अस्वस्थ एलीजा ने ली अंतिम सांस, डीयर पार्क का रोमांच खत्म

  •  पार्क के ही एक कोने में दफन किया गया

संबलपुर। डीयर पार्क की शोभा बढ़ा रही अस्वस्थ एलीजा भालू ने बुधवार को अंतिम सांस लिया। उसके निधन के साथ ही एक प्रकार से डीयर पार्क का रोमांच खत्म हो गया। बताया जाता है कि 16 वर्षीय एलीजा का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। इसके बावजूद उसे बेहतर चिकित्सा देने की व्यवस्था नहीं की गई, मसलन उसकी कमजोरी दिन-बदिन बढ़ती चली गई और अंतत: उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मिली जानकारी के अनुसार 16 साल पहले एलीजा को रेढ़ाखोल जंगल से पकड़ा गया था।

इसके बाद उसे संबलपुर के डीयर पार्क में रखा गया। तबसे एलीजा डीयर पार्क की एक प्रमुख सदस्य बन गई थी, तथा पार्क आनेवाले बच्चे एवं अन्य पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। डीयर पार्क में तैनात डेपूटी रेंजर शर्मिली नायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एलीजा ने खाना-पीना छोड़ दिया था। जबकि हीराकुद वाइल्ड लाइफ डीएफओ के प्रताप का कहना है कि एलीजा के शरीर में टयुमर हो गया था। संभवत: यह उसकी मौत का कारण है। श्री प्रताप का कहना है कि एलीजा की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉटम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता लग पाएगा। बुधवा की शाम शोकाकुल माहौल में एलीजा की लाश को पार्क के ही एक कोने में दफन कर दिया गया।

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *