भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी लहर में अब तक पाजिटिव मरीजों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 394 पायी गयी है. इनमें खुर्दा जिला में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक 70 है. कुल 394 पाजिटिव मरीजों में संगरोध केंद्र से 231 तथा स्थानीय संक्रमण के 163 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 24, बालेश्वर जिले में 5, बरगढ़ जिले में 34, भद्रक जिले में 4, बलांगीर जिले में 10, कटक जिले में 27, ढेंकानाल जिले में 4, गंजाम जिले में 7, जगतसिंहपुर जिले में 2, जाजपुर जिले में 7, झारसुगुड़ा जिले में 6, कलाहांडी जिले में 43, केंद्रापड़ा जिले में 2, केंदुझर जिले में 3, खुर्दा जिले में 70, कोरापुट जिले में 4, मयूरभंज जिले में 19, नवरंगपुर जिले में 3, नयागढ़ जिले में 1, नुआपड़ा जिले में 40, पुरी जिले में 12, रायगड़ा जिले में 3, संबलपुर जिले में 14, सोनपुर जिले में 4, सुंदरगढ़ जिले में 31 तथा स्टेट पूल में 15 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 161
अब तक कुल परीक्षण 9073232
अब तक कुल पाजिटिव 341311
अब तक कुल स्वस्थ हुए 337091
अब तक कुल सक्रिय मामले 2246