भुवनेश्वर. राज्य सरकार की नई गाइडलाइन में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और व्यावसायिक नगरी कटक में कोरोना के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं. इन दोनों शहरों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए कोविद-19 के नियमों को लागू करने के लिए समुदायों में जागरुकता पैदा की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस और नगर प्राधिकरण यह सुनिश्चित कराने को लेकर जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, ओडिशा सरकार प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करेगी. भुवनेश्वर-कटक में लोगों को फेस मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी बनाए रखना और हाथों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ भीड़-भाड़ से बचने को कहा गया है.
सभी व्यस्त बाजार, स्थानों, साप्ताहिक हाट, सार्वजनिक परिवहन और अन्य स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपया किये जायेंगे. इस संबंध में सरकार के निर्देशों/दिशानिर्देशों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.