-
संस्थान में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं तीन छात्र
सुधाकर कुमार शाही, कटक
शैक्षणिक संस्थानों में कोविद-19 के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि के मद्देनजर भुवनानंद ओडिशा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (बोस) के छात्रों ने कल के लिए निर्धारित अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है. इस प्रतिष्ठित सरकारी इंजीनियरिंग स्कूल के तीन छात्रों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद अन्य छात्रों ने यह मांग की है. इस मांग को लेकर छात्रों ने संस्थान के मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑफलाइन मोड के बजाय ऑनलाइन परीक्षा की भी मांग की है. इसके साथ-साथ उन्होंने कॉलेज और हॉस्टल को सेनिटाइज करने के साथ ही अन्य छात्रों की कोरोना जांच की मांग भी की है. इधर, स्कूल अधिकारियों ने छात्रों की मांगों से राज्य परिषद और सचिव को अवगत करा दिया है.
इधर, संस्थान के प्राचार्य जेआर राय ने कहा कि तीन छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद छात्रों ने अपनी परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने उचित संपर्क ट्रेसिंग के साथ अन्य छात्रों की जांच आयोजित करने की भी मांग की है. हमने सामूहिक जांच की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि हमने उच्च अधिकारियों को उनकी मांगों से अवगत कराया है.
छात्रावास के कमरों को सेनिटाइज कर दिया गया है. सीएमसी के अधिकारियों से परिसर में अन्य क्षेत्र को भी सेनिटाइज करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित छात्रों को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इसी तरह, उत्कलमणि गोपाबंधु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, राउरकेला, यूसीपी इंजीनियरिंग स्कूल, ब्रह्मपुर और रेमुना पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने भी कोविद-19 मामलों में वृद्धि के कारण ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है.