-
दूध की गाड़ी, परीक्षा जाने वाले बच्चे व दवा की दुकानों को छूट
भुवनेश्वर – आगामी 8 जनवरी को वामपंथी पार्टी व केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की एक दिवसीय हड़ताल को प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन देने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में लोगों को अपने मत को व्यक्त करने का अधिकार धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। लोग भय व अविश्वास के वातावरण में होने के कारण केन्द्रीय श्रमिक संगठनों व फेडरेशनों द्वारा 8 जनवरी को हड़ताल बुलायी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए समर्थन प्रदान करेंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता व शुभेच्छुओं से अपील की वे शांति के साथ इसमें सक्रिय भागीदार बनें। सोमवार को विभिन्न वामपंथी पार्टियों व ट्रेड यूनियनों के नेता कांग्रेस भवन पहुंत कर इस हडताल को समर्थन प्रदान करने के लिए सहयोग मांगा था । इसके बाद श्री पटनायक ने यह बात कही। कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद एटक के सचिव रामकृष्ण पंडा ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा की है। इस हड़ताल में दूध की गाड़ी, परीक्षा जाने वाले बच्चे व दवा की दुकानों को बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी, आवश्यक चीजों के कीमतों में बढोत्तरी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का बिनिवेश जैसे मुद्दों पर केन्द्रीय ट्रेड युनियन इंटक, एटक, सीटू समेत बैक, बीमा, बीएसएनएल, रक्षा कोयला, खनिज व अन्य राज्य व केन्द्र सरकार के कर्मचारी संगठनों ने इस हडताल को बुलाया है।