-
हमले के पीछे स्थानीय विधायक व अन्य भ्रष्टाचारियों का है हाथ – प्रदीप्त नायक
-
पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए
भुवनेश्वर. सूचना अधिकार कार्यकर्ता सर्वेश्वर बेहरा पर जानलेवा हमले की घटना आज विधानसभा में उठी. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इस हमले के पीछे स्थानीय विधायक व अन्य भ्रष्टाचारी लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति का यह उदाहरण है.
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए नायक ने कहा कि राज्य के प्रमुख सूचना अधिकार कार्यकर्ता तथा जाजपुर जिले में विभिन्न भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले सर्वेश्वर पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमंले में सभी असामाजिक तत्व शामिल हैं. डोंगरी पहाड़ में लूट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार, इंदिरा आवास योजना में भ्रष्टाचार आदि मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ बेहरा लगातार आवाज उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना ने प्रमाणित किया है कि राज्य में कानून का राज नहीं है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में आरोपी के खिलाफ बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा उस हमले के पीछे जो प्रभावशाली लोग हैं, उनका खुलासा करने के लिए उच्चस्तरीय जांच कराने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अनुरोध किया.