-
परमाणपुर में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
संबलपुर। कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद संबलपुर समेत आसपास के इलाकों में रंगो का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामना दिया। होली का असर शहर के दुकान-बाजारों में भी देखा गया। दुकान-बाजारों में खरीददारों की चहलपहल बढ़ी रही। विशेष मांस एवं मछली दुकानो की तत्परता देखते ही बनती थी। कुल मिलाकर संबलपुर में होली का पावन पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिल पाई थी।
इधर, होली की सुबह परमाणपुर में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सासन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवकों का नाम चिंटू साहू एवं दुलभ मरई बताया गया है। दोनों परमाणपुर के ही रहनेवाले थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दोनों युवक एक बाइक में सवार होकर संबलपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक बाइक नियंत्रण से बाहर हो गया और दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सासन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


