भुवनेश्वर. होली के दिन विभिन्न हादसों में ओडिशा में एक नाबालिग समेत सात लोगों की मौत हो गयी. स्नान करते समय एक बच्चे समेत दो की मौत डूबने हुई, जबकि दो गंभीर हैं. पांच लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है, जबकि एक गंभीर है.
होली के बाद सोमवार को डूबने के मामले सोनपुर और केंदुझर जिले से सामने आए हैं, जबकि सड़क दुर्घटनाएं ढेंकानाल, संबलपुर और मयूरभंज जिलों में हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, सोनपुर जिले में होली के जश्न के बाद महानदी में स्नान करने के दौरान एक 16 वर्षीय लड़का बह गया. उसकी पहचान सुमित मेहर के रूप में की गयी है. यह नाबालिग लड़का अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में फिसल गया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और उसे सोनपुर जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुमित जिले से प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) युधिष्ठिर मेहर का इकलौता पुत्र था.
इसी तरह की एक घटना में केंदुझऱ जिले के आनंदपुर में एक युवक गहरे पानी में डूब गया. वह होली मनाने के बाद बौंसागड़ा नहर में नहाते समय डूब गया था. इसी तरह, एक व्यक्ति और भतीजा मनकदधुआ घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें कटक जिले के नरसिंहपुर में गंभीर हालात में भर्ती कराया.
दूसरी ओर, ढेंकानाल जिले के कलुरिया के पास ब्राह्मणी घाट पर एक बालू से भरे ट्रैक्टर के पलट जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कलुरिया गांव के नरोत्तम बेहरा और राजीव बेहरा के रूप में की गई है.
घटना बीती रात हुई, जब वे रेत उठा रहे थे. इस दौरान नियंत्रण खोने के बाद ट्रैक्टर तीन लोगों पर पलट गया. उन्हें ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक अन्य सड़क दुर्घटना में संबलपुर जिले के परमानपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार के ट्रक के पीछे से टक्कर मारने से दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को विमला को बुर्ला में भर्ती कराया गया है.
इसी तरह, मयूरभंज जिले में रारुआन पुलिस सीमा के तहत सिंगाड़ा चौक पर एनएच-49 पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.