भवानीपाटना. ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना पाजिटिव पाये जाने का सिलसिला जारी है. अब भवानीपाटना के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में 32 छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. यह जानकारी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को दी है. एक निजी कॉलेज में सोमवार को 32 कोरोना पाजिटिव मामलों की पुष्टि करते हुए कलाहांडी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने कहा कि जिन छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है, वे कॉलेज के छात्रावास में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि शुरुआत में 12 छात्रों कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इसके बाद एंटीजन जांच से 32 छात्रों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
उल्लेखनीय है कि कोविद-19 के मामले ओडिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. कटक और भुवनेश्वर शहरों में कई शैक्षिक संस्थानों से भी ताजा कोविद मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर में 10 छात्र पाजिटिव पाये गये हैं. सभी छात्र राज्य के बाहर से आए हैं. सभी को संगरोध में रखा गया है. इसी तरह, कोचिंग संस्थान ऐलन इंस्टीट्यूट में 20 छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने परिसर को सील कर दिया है. इससे पहले, पिछले हफ्ते कटक में रावेंशा विश्वविद्यालय से तीन कोविद-19 मामले सामने आए थे. एनआईटी राउरकेला, एक्सआईएमबी भुवनेश्वर, केवी-1 भुवनेश्वर के साथ-साथ कटक के कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों कोरोना के पाजिटिव मामले पाये गये हैं.