हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे के दौरान 290 पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 71 पाजिटिव मामले दर्ज हुए हैं. नये 290 मामलों में संगरोध केंद्र से 171 तथा स्थानीय संक्रमण के 119 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 10, बालेश्वर में 6, बरगढ़ में 15, भद्रक में 6, बलांगीर में 9, कटक में 16, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 1, गंजाम में 7, जगतसिंहपुर में 3, जाजपुर में 5, झारसुगुड़ा में 21, कलाहांडी में 9, खुर्दा में 71, कोरापुट में 2, मयूरभंज में 10, नुआपड़ा में 40, पुरी में 6, रायगड़ा में 9, संबलपुर में 11, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 14 तथा स्टेट पूल में 16 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 89
- अब तक कुल परीक्षण – 8975095
- अब तक कुल पॉजिटिव – 340194
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 336571
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 1650