भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान 51 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच मामले क्वारेंटाइन केंद्र से हैं, जबकि 45 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं. राजधानी क्षेत्र स्थित गजपतिनगर में एक इंस्टीट्यूट से 25 तथा पटिया स्थित एक निजी विद्यालय में चार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब भी 219 सक्रिय मामले हैं. जिन नये मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें क्वारेंटाइन सेंटर में एक बरमुंडा, एक कटक रोड, एक हंसपाल, दो शास्त्रीनगर तथा एक पलासुनी से संक्रमित पाये गये हैं. स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक बापूजीनगर में, एक भीमटांगी में, एक बोमीखाल में, एक सीआरपीएफ में, एक झारपड़ा में, दो कलिंग विहार में, दो खंडगिरि में, 25 गजपतिनगर के समीप एक इंस्टीट्यूट में, एक ओल्ड टाउन में, एक पटिया में, चार पटिया स्थित एक निजी विद्यालय में, तीन रसूलगढ़ में, एक सत्यविहार में तथा एक सत्यनगर में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

