भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान 51 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच मामले क्वारेंटाइन केंद्र से हैं, जबकि 45 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं. राजधानी क्षेत्र स्थित गजपतिनगर में एक इंस्टीट्यूट से 25 तथा पटिया स्थित एक निजी विद्यालय में चार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब भी 219 सक्रिय मामले हैं. जिन नये मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें क्वारेंटाइन सेंटर में एक बरमुंडा, एक कटक रोड, एक हंसपाल, दो शास्त्रीनगर तथा एक पलासुनी से संक्रमित पाये गये हैं. स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक बापूजीनगर में, एक भीमटांगी में, एक बोमीखाल में, एक सीआरपीएफ में, एक झारपड़ा में, दो कलिंग विहार में, दो खंडगिरि में, 25 गजपतिनगर के समीप एक इंस्टीट्यूट में, एक ओल्ड टाउन में, एक पटिया में, चार पटिया स्थित एक निजी विद्यालय में, तीन रसूलगढ़ में, एक सत्यविहार में तथा एक सत्यनगर में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Home / Odisha / BIG NEWS – भुवनेश्वर के एक इंस्टीट्यूट में 25 तथा एक विद्यालय में चार कोरोना पाजिटिव, कुल 51 नये मामले
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …