संबलपुर। पुरातन स्टेशनों में से एक संबलपुर रोड रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने का प्रबल विरोध आरंभ हो गया है। शनिवार की सुबह शहर के अनेकों लोग संबलपुर रोड रेलवे स्टेशन में जमा हुए और पटरी पर धरना आरंभ कर दिया। इस आंदोलन के कारण संबलपुर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतावी एक्सप्रेस ट्रेन 45 मिनट एवं संबलपुर सिटी स्टेशन में पुरी-बलांगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रूकी रही। मामले की खबर पाकर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी वहां पहुंचे ओर आंदालनकारियों को समझा-बुझाकर वहां से चलता किया। जिसके बाद इस मार्ग पर रेल यातायात सामान्य हो पाई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
