-
चार विभाग के कुल 75 ताला तोड़ा, कंप्युटर एवं लैपटॉप समेत कीमती सामान पार
-
म्यूजियम से अस्त्र-शस्त्र भी ले उड़े बदमाश
-
बुर्ला पुलिस ने छानबीन आरंभ किया
राजेश बिभार, संबलपुर
पश्चिम ओडिशा के बढ़े अस्पतालों में से एक वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की सुरक्षा व्यवस्था कैसे चरमरा गई है, इसका ज्वलंत उदाहरण परसों रात देखने को मिला है। परसों रात करीब पांच घंटे तक चोर विमसार में कोहराम मचाते रहे और इंष्टीट्यूट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी आराम से सोते रहे। इस दौरान उन अज्ञात चोरों ने विमसार के चार विभाग में घुसकर करीब 75 ताला तोड़ डाला और कंप्यूटर एवं लैपटाप समेत अन्य कीमती सामग्री लेकर फरार हो गए। सुबह जब मेडिकल प्रबंधन को मामले की भनक लगी तो उन्होंने बुर्ला पुलिस को मामले की सूचना दिया। यहां पर बताते चलें कि विमसार परिसर में बुर्ला पुलिस की एक चौकी भी है। विडंबना का विषय यह है कि उस चौकी में तैनात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल के एफएमटी, माइक्रो बायलॉजी, अनाटॉमी एवं पैथोलॉजी विभाग को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया है। बुर्ला थाना प्रभारी विभूति भूषण भोई ने बताया कि मामले पर प्रकरण दर्ज किया गया है ओर खोजी कुत्तों की सहायता से आरोपियों की टोह लेने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बुर्ला एसडीपीओ सत्यव्रत दास ने बताया कि घटना के दिन मेडिकल में तैनात प्राईवेट सुरक्षाकर्मचारी एवं मेडिकल थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों के विषय में भी छानबीन की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। चोरी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। वे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जानेतक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी।