भुवनेश्वर. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा की किसी भी किसान की मौत होने के बाद उनके बेटे का आधार लिंक ना होने के कारण अनेक स्थानों पर धान की खरीद में समस्याएं देखी जा रही हैं. उनका आधार लिंक नहीं हो पा रहा है. इसलिए इस समस्या का तत्काल समाधान आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में रवि ऋतु में जब धान की खरीद होगी, तो यही समस्या फिर से आएगी. किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए इस समस्या का समाधान जल्द होना चाहिए.
कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नाएक को बोलने की अनुमति दी. इस दौरान नाएक ने यह बात कही. नायक ने कहा कि सदन चलना चाहिए. इससे पहले भी अनेक दिन तक सदन की कार्यवाही बाधित हुई है. कांग्रेस पार्टी किसानों द्वारा बंद का समर्थन कर रही है. इसलिए बाहर हुए बंद को समर्थन करें, लेकिन सदन को चलाएं. इस पर भी कांग्रेस विधायक नहीं माने और वे हंगामा करते रहे.