भुवनेश्वर. यदि विधानसभा में लोगों की समस्याएं को उठाने के बाद उनका समाधान का रास्ता नहीं निकलता तो विधानसभा का चलने का कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने यह बात कही. मिश्र ने शून्यकाल में कहा कि खाने के तेल, पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि यह आम लोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि हम विधानसभा में केवल बोलेंगे और सरकार कुछ कदम नहीं उठाएगी तो फिर इसका क्या लाभ है. पेट्रोल डीजल के मूल्य में कटौती करने के लिए स्वयं आरबीआई ने केंद्र सरकार को सलाह दी है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इसे मान नहीं रही है. उसी तरह यदि राज्य सरकार चाहेगी तो वैट कम कर लोगों को राहत दे सकती है.
उन्होंने कहा कि सदन में जो प्रश्न पूछा उसका उत्तर नहीं मिल रहा है. एक प्रश्न पूछा जा रहा है तो उसका उत्तर दूसरा मिल रहा है. कई बार तो यह कहा जा रहा है कि जानकारी इकट्ठा की जा रही है, तो विधानसभा का कोई लाभ नहीं है.