-
सरकारी कर्मचारियों को भयभीत ना किया जाए – प्रदीप्त नायक
भुवनेश्वर. भद्रक जिले के चांदवाली के बीजद विधायक व व्योमकेश राय द्वारा पुलिस एसआई को टेलीफोन पर धमकी देने संबंधी ऑडियो वायरल होने के बाद आज यह मुद्दा विधानसभा में उठा.
शून्यकाल में प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बीजद के पास 100 से अधिक विधायक हैं. यही कारण है मद मस्त होकर सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक सरकारी कर्मचारियों को खुले आम धमकी दे रहे हैं. यदि इस तरह की धमकी दी जाएगी, तो फिर सरकारी कर्मचारी बिना दबाव के कार्य कर कैसे कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भयभीत ना किया जाए.
उधर, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक राय को अपना पक्ष रखने के लिए कहा. राय ने कहा कि आम लोगों ने उन्हें वोट देकर निर्वाचित किया है. इसलिए उनकी समस्याओं को उठाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जिस पुलिस कर्मचारी की बात हो रही है, लोगों को परेशान कर रहा था. बार-बार लोगों को थाने में बुला रहे हैं. उन्होंने टेलीफोन पर उन्हें यही कहा था कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय ना करें. लोगों के लिए न्याय करें, यदि ऐसा नहीं करते तो डीजीपी से बातचीत कर उनका स्थानांतरण करवाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास पूरी ऑडियो है, अगर चाहे तो विधानसभा में देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके नाम पर भ्रामक प्रचार ना किया जाए.