कटक. कटक जिला में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान कटक नगर निगम क्षेत्र में 14 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जबकि आठगढ़ में एक, बांकी में एक, कटक सदर में दो, नियाली में दो, निश्चिंतकोईलीं एक तथा सालेपुर में एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी जिला प्रशासन ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार कटक नगर निगम क्षेत्र के कान्टेंमेंट रोड इलाके में तीन, कल्याण नगर में एक, महानदी विहार में एक, मंगलाबाग में एक, मेहता हाउस गंगामंदिर में एक, नयाबाजार में तीन, राजाबागीचा हाईस्कूल के पास एक, प्रताप नगरी इलाके में दो पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …