कटक. कटक जिला में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान कटक नगर निगम क्षेत्र में 14 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जबकि आठगढ़ में एक, बांकी में एक, कटक सदर में दो, नियाली में दो, निश्चिंतकोईलीं एक तथा सालेपुर में एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी जिला प्रशासन ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार कटक नगर निगम क्षेत्र के कान्टेंमेंट रोड इलाके में तीन, कल्याण नगर में एक, महानदी विहार में एक, मंगलाबाग में एक, मेहता हाउस गंगामंदिर में एक, नयाबाजार में तीन, राजाबागीचा हाईस्कूल के पास एक, प्रताप नगरी इलाके में दो पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …