भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक विद्या भूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे.
बैठक में गत तिमाही में राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही आगामी तिमाही के लिए राजभाषा की प्रगति के लिए कार्य-योजना पर चर्चा की गयी.
बैठक के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए अनुवाद में सरल शब्दों के प्रयोग का सुझाव दिया.
कार्यक्रम का संयोजन मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कपिल ने किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

