कटक. श्रीश्री सत्यनारायण मन्दिर प्रांगण, नया सड़क कटक में देवसर मां का मंगल पाठ सादगी पूर्ण तरीके से कोविद-19 गाइडलाइन अनुसार संपन्न हुआ. उसके पश्चात ठाकुर जी के संग फूलों की होली का कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्ण तरीके से किया गया. मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी कटकवासियों से अनुरोध किया है कि कृपया अपने एवं अपने परिवार के साथ ही साथ समाज हित का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह ध्यान रखें. जिस तरह अभी कोरोना ने फिर से एक बार अपने पंख फ़ैलाने शुरू कर दिये हैं, हमें जितना भी हो सके सामूहिक कार्यों को आयोजित करने एवं भागीदारी से बचना चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


