शैलेश कुमार वर्मा, कटक
खाण्डल विप्र सेवा समिति कटक द्वारा उत्कल प्रान्त के सभी खाण्डल विप्र बन्धुओं की दूरभाष निर्देशिका खाण्डवायन- 2021 के प्रकाशन पर एक परामर्श एवं चर्चा बैठक का आयोजन स्थानीय मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय के प्रांगण में दीनबन्धु खाण्डल के नेतृत्व एवं प्रभुदयाल माटोलिया की अध्यक्षता में किया गया. इस सभा का संचालन समाजसेवी सज्जन शर्मा द्वारा किया गया. वक्ताओं में नन्दकिशोर जोशी ने खाण्डवायन को समाजोपयोगी बताते हुए खूब सराहा. कौशल चोटिया, ललित गोवला, राधेश्याम खाण्डल, रोहित चोटिया, दिनेश जोशी, जयप्रकाश जोशी ने भी अपने वक्तव्य में इस कार्य की सरहाना करते अपने हुए अपने सुझाव दिये. इस सभा में सैकड़ों बन्धुओं की उपस्थिति रही. भविष्य में भी खाण्डल विप्र सेवा समिति द्वारा समाजसेवा के अन्यान्य प्रकल्प अनुष्ठित किये जाएंगे. सभा के अंत में उप्रामास के सचिव दिनेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …