भुवनेश्वर । हाथियों के झुंड के हमले में ग्रामीणों की काफी अधिक संख्या में मारे जाने के कारण अब इसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। जंगल विभाग के सचिव डा मोना शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभयारण्य व जंगल के निकट स्थित गांवों के वन कल्याण समिति के दो लोगों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ये लोग हाथियों के आवाजाही की सूचना दे सकेंगे।
Check Also
बालेश्वर आत्मदाह प्रकरण में दोषियों पर कोई नरमी नहीं— उपमुख्यमंत्री
कहा- सरकार ने लिया है त्वरित एक्शन भुवनेश्वर। बालेश्वर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की …