Home / Odisha / हाथी–मनुष्य लड़ाई को रोकने  लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण देगी राज्य सरकार

हाथी–मनुष्य लड़ाई को रोकने  लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण देगी राज्य सरकार

भुवनेश्वर । हाथियों के झुंड के हमले में ग्रामीणों की काफी अधिक संख्या में मारे जाने के कारण अब इसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। जंगल विभाग के सचिव डा मोना शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभयारण्य व जंगल के निकट स्थित गांवों  के वन कल्याण समिति के दो लोगों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ये लोग हाथियों के आवाजाही की सूचना दे सकेंगे।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …