भुवनेश्वर. बुधवार को भुवनेश्वर में एक फूड स्टॉल के पास बिजली का ट्रांस्फार्मर फटने से पिता और पुत्र समेत चार लोगों की गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कथित तौर पर सभी घायल व्यक्ति चद्रशेखरपुर में ओमफेड संयंत्र के सामने फूड स्टॉल पर काम करते हैं. उन्होंने सुबह काम शुरू किया था कि ट्रांस्फार्मर में विस्फोट हो गया और फूड स्टॉल में आग लग गई.ट्रांस्फार्मर से तेल उन पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पास के स्टॉल मालिकों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया गया. सभी घायलों को कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …