-
17 अप्रैल को मतदान, परिणामों की घोषणा दो मई को
भुवनेश्वर. पिपिलि विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गयी है. यहां 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. ईसीआई द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पिपिलि और अन्य राज्यों में 13 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी की जाएगी तथा नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी.नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को होगी, जबकि उम्मीदवार 3 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं. 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना और परिणामों की घोषणा 2 मई को होगी.दो हफ्ते पहले ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुशील लोहानी ने कहा था कि राज्य में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव के लिए विभाग तैयार है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.
लोहानी ने कहा था कि मतदान कर्मियों का चयन और उनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. इसके अलावा, मतदाताओं के लिए अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं.ईसीआई द्वारा संशोधित संशोधित चुनावी नियमों के अनुसार, कोविद महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ में केवल 1000 मतदाताओं को अपना मताधिकार देने की अनुमति होगी. चुनाव आयोग ने सहायक या अतिरिक्त बूथ स्थापित किए हैं. सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए लगभग 348 से 350 बूथ बनाए जाएंगे.
पिछले साल 4 अक्टूबर को सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री प्रदीप महारथी के निधन के बाद पिपिलि निर्वाचन क्षेत्र की सीट रिक्त हो गयी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
