संबलपुर। सदर थाना इलाके से एक 13 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बालिका के घरवालों ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया और अंतत: सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। सदर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, बहुत जल्द उस बालिका पता लगा लिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
आदिवासी बाला गैंगरेप प्रकरण की मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संबलपुर में पिछले दिनों धमा की एक आदिवासी बाला के साथ हुए गैंगरेप प्रकरण की मुख्य आरोपी मानी जा रही है दुर्लभी महानंद को आखिरकार गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि घटना के दिन दुर्लभी ही पीडि़ता को उसके घर से बुलाकर आशापाली लेकर आइ्र्र थी। पुलिस की जांच जब सख्त हो गई तो दुर्लभी भूमिगत हो गई। टाउन पुलिस ने अंतत: पुख्ता सूचना के आधार पर टीएफ कालेज इलाके में छापामारा और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चूकी है। टाउन पुलिस ने दुर्लभी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
खेतराजपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में सात को गिरफ्तार किया
संबलपुर के खेतराजपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम टिंकू प्रधान, भगवान तांडी, रंजीत भूंया, मंटू नायक, नारायण प्रधान, पंकज सिंह एवं संजीत प्रधान बताया गया है। आरोपियों के पास चोरी की सामग्री भी बरामद किया गया है। खेतराजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने दस मार्च की रात आरएमसी चौक के पास पड़ी हजारों रूपए के बीएसएनएल केबूल तार पार कर दिया था। बीएसएनएल के एसडीओ विश्वरंजन साहू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खेतराजपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मोबाइल लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
संबलपुरके धनुपाली पुलिस ने इलाके में सक्रिय मोबाइल लूट गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनका नाम अमित प्रधान एवं रमानंद बनछोर बताया गया है। उनके पास से छह मोबाईल फोन एवं एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।