प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
गुंडिचा मंदिर के पास स्थित बस स्टैंड पर खड़े तीन बस पर अचानक आग लगने से बस जलकर राख हो गई है. सोमवार शाम को बस जलने की सूचना पाकर मौके पर दमकल गाड़ी पहुंच कर एक घंटा मशक्कत के बाद आग को काबू किया .लेकिन किस वजह से बस में आग लगी अभी तक पता नहीं चल पाई है. घटनास्थल को कुमार पड़ा थाना पुलिस के तैनात है पुलिस जांच अभी जारी है समाचार लिखे जाने तक भुवनेश्वरी, सरला, मां जय दुर्गा नामक बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लगे थे घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होकर इस भयानक दृश्य को अपने मोबाइल पर कैद कर रहे हैं. हालांकि किसी जान मान नुकसान की खबर नहीं है. यह बस सिर्फ खड़ी थी स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर शॉर्ट सर्किट नहीं तो बस के अंदर गांजा खाने की वजह से ऐसा होने की आशंका की जा रही है . हालांकि पुलिस के तरफ से इस बारे में कोई स्पष्ट सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहां पर खड़े अन्य बसों में क्या नुकसान हुई है . उसका आकलन अभी दमकल कर्मचारी शुरू कर दिए हैं..