कटक. जिले की पुरीघाट थाने की पुलिस ने धोधाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. यहां पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 800.330 ग्राम वजन का सोने का बिस्कुट बरामद किया है. यह जानकारी डीसीपी कटक ने ट्विट कर दी है. उन्होंने बताया है कि पुरीघाट थाने ने उत्कृष्ट कार्य किया है. उन्होंने एक बड़े धोखाधड़ी के मामले में बहुत तेजी से कार्रवाई की और बहुत ही कम समय के भीतर दोनों धोखेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने एक ज्वैलरी के साथ धोखाधड़ी की थी. लूट किये गये सोने के बिस्कुट का वजन 800.330 ग्राम था. इसका मूल्य Rs.36,97,524 रुपये है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

