नवरंगपुर. ओडिशा-आंध्र प्रदेश की सीमा पर सोमपेटा के पास सोमवार को एक टिप्पर से टकरा जाने से एक बस के सहायक की मौत हो गई और पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. निजी बस नवरंगपुर से भुवनेश्वर जा रही थी, इसी दौरान सोमपेटा के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी.
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक गंभीर चोट लगने के कारण बस के सहायक ने दम तोड़ दिया. अन्य पांच घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच हादसे की जानकारी पाते ही नवरंगपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हासदे के कारण बस को काफी नुकसान पहुंचा है.