भुवनेश्वर । मध्यप्रदेश के बांधबगढ़ जंगल से लाये गये बाघिन सुंदरी को ओडिशा से वापस ले जाने के लिए राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। चीफ वाइल्ड लाइव वार्डेन हरिशंकर उपाध्याय ने यह जानकारी दी। उन्हंने बताया कि एनीटीसीए के निर्देश के बाद यह पत्र लिखकर मध्य प्रदेश सरकार को बाघिन को ले जाने के लिए अनुरोध किया गया है। अब किसी भी समय मध्य प्रदेश सरकार बाघिन को कान्हा टाइगर प्रोजेक्ट में ले सकती है। 2018 में बाघिन सुंदरी को मध्य प्रदेश से लाया गया था और ओडिशा के सातकोशिया इलाके में छोड़ा गया था, लेकिन अब एनटीसीए का कहना है कि उसे रखने में एसओपी का अनुपालन नहीं किया गया है और इस कारण बाघिन अपनी जंगली प्रवृत्ति खो रही है। इसके बाद राज्य सरकार ने बाघिन को वापस लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …