-
शिक्षा मंत्री ने अचनाक किया स्कूल का परिदर्शन, अनुपस्थित पाये जाने पर उठाया कड़ा कदम
पुरी. स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने शनिवार को अचानक स्कूल का परिदर्शन किया. स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले पुरी जिला स्कूल के प्रधान शिक्षिका को कारण दर्शाओ नोटिस जारी किया गया है. किस लिए स्कूल में प्रधानशिक्षिका अनुपस्थित थे, उसके लिए उन्हें कारण दर्शाओ नोटिस जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मंत्री ने अचानक स्कूल का परिदर्शन करते समय प्रधान शिक्षिका अनुपस्थित पायी गई. स्कूल की प्रधान शिक्षिका के साथ 11 लोग अनुपस्थित थे. 4 अध्यापक बड़दांड सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अन्य 4 अध्यापक छुट्टी पर थे, जबकि 3 अध्यापक का वेतन बंद करने के साथ प्रधान शिक्षिका को कारण दर्शोओ नोटिस जारी की गई है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लगभग साल तक स्कूल बंद रहे, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों खोला गया है और छात्रों की कक्षा में पढ़ाई प्रक्रिया शुरू हुई है. हालांकि लगभग एक साल तक घर में रहकर आराम फरवाने वाले शिक्षकों को मानों आराम की आदत सी लग गई है. कई जगहों पर शिक्षकों के समय से ना आने या फिर बिना छुट्टी लिए घर बैठ जाने की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसे में अब शिक्षा मंत्री का यह अचानक हुआ दौरा निश्चित रूप से इस तरह के शिक्षकों के लिए तागीद करने का काम करेगा.