भुवनेश्वर: राज्य में पूंजी निवेशक को आकर्षित करने के साथ ही इसे स्वभाविक स्थिति करने के लिए जिला स्तर पर पूंजी निवेश प्रोत्साहन संस्था (डिस्ट्रिक्ट इनवेस्टमेंट प्रोमोशन एजेंसी अर्थात दीपा) खोलने के लिए राज्य सरकार ने घोषणा की है। यह एजेंसी में सब जिले में स्थापित की जाएगी।
यह इपिकल के एक संप्रसारित यूनिट की तरह जिला स्तर पर कार्य करेगी। यह प्रदेश के सभी 30 जिले में 2021 अप्रैल से दिसम्बर के बीच स्थापित होगी। यह जिले के वृहत शिल्प संस्थाओं के साथ एमएसएमई उद्योग सृष्टि करने के साथ ही स्थानीय इलाके में नियुक्ति के अवसर उत्पन्न करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगी। जिला पूंजी निवेश प्रोत्साहन संस्था के कार्यधारा को राज्य स्तर पर मौजूद सिंगल विंडो अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे और निवेशकों के मतामत को लेकर जिलों के साथ मूल्यांकन कर रैंक प्रदान की जाएगी।
यह एजेंसी (दीपा) के अध्यक्ष के तौर पर जिलाधीश कार्य करेंगे। इसमें जिला एसपी, वनखंड अधिकारी एवं अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारी की तरह वरिष्ठ अधिकारियों का गठन किया जाएगा। जिला में पूंजी निवेश के लिए अवसर बढ़ाने हेतु एक वृत्तिगत टीम का गठन किया जाएगा। निवेशकों की समस्या का तुरन्त समाधान सुनिश्चित करने, प्रोजेक्ट कार्यान्वय के लिए लैंड बैंक बनाने, सड़क व आगामन की सुविधा मुहैया करने, बिजली सेवा मुहैया कराने, जल आपूर्ति जैसे कार्य इस एजेंसी के जरिए किया जाएगा। इससे जिले में उद्योग स्थापित होने के साथ ही आर्थिक विकास होगा। जिलाधीश के नेतृत्व में जिला प्रशासन की भूमिका शिल्प विकास एवं आधारभूमि विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होने की बात सरकार की तरफ से कही गई है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …